Weather Update Today, 4 September 2023: मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update Today, 4 September 2023: मौसम विभाग के मुताबिक देश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके चलते कुछ राज्यों में फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

Update: 2023-09-04 03:18 GMT

Weather Update Today, 4 September 2023: मौसम विभाग के मुताबिक देश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके चलते कुछ राज्यों में फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका असर आज भी देखने को मिलेगा. इस दौरान इन दोनों राज्यों में सोमवार को बारिश होने की संभावना है. उधर, दक्षिण भारत में मानसून की गतिविधियां जारी है और वहीं जमकर बारिश हो रही है. इसके साथ ही उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं.

मौमस विभाग ने कहा है कि राजस्थान समेत इन सभी राज्यों को अभी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा. यानी इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा. इन राज्यों में 7-8 सितंबर के बाद एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर आज भी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली को उसम से राहत नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अभी उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. विभाग की मानें तो यहां अभी अगले कुछ दिनों तक लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है. वहीं चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास है. विभाग का कहना है कि यह चक्रवाती क्षेत्र भारत के मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला है.

इसी तरह दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान-निकोबार, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में और दक्षिण भारत में केरल, आंतरिक कर्नाटक में हल्‍की बारिश देखने को मिल सकती है.

मध्‍य प्रदेश को मिलेगी गर्मी से राहत

उधर मध्य प्रदेश में भी उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश में अगले एक दो दिन में मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है. जिसके चलते कल यानी मंगलवार 5 सितंबर से राज्य के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वोत्‍तर के राज्यों में कुछ स्थानों पर आज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी झारखंड, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में भी आज यानी सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.

Tags:    

Similar News