Vedanta Dividend News: 20 लाख रिटेल निवेशकों के लिए खुशखबरी! वेदांता फिर देने जा रहा बड़ा रिटर्न
Vedanta Dividend News: अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इस खबर के माध्यम से आपको खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल आज वेदांता शेयर निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आएगी क्योंकि डिविडेंड को लेकर कंपनी की आज बड़ी बैठक होगी फिर कारोबारी साल 2026 के लिए अपने पहले डिविडेंड की घोषणा कर सकते हैं। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 24 जून के एक रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।
Vedanta Dividend News: अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इस खबर के माध्यम से आपको खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल आज वेदांता शेयर निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आएगी क्योंकि डिविडेंड को लेकर कंपनी की आज बड़ी बैठक होगी फिर कारोबारी साल 2026 के लिए अपने पहले डिविडेंड की घोषणा कर सकते हैं। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 24 जून के एक रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।
निवेशकों की खास नजर-
वेदांता अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक में तीन हजार करोड़ रूपए से अधिक की हिस्सेदारी ब्लॉक डील के माध्यम से बेच सकती है और इस वजह से निवेशकों का खास फोकस आज वेदांता शेयर पर रहेगा।
जल्द होगा डिविडेंड का एलान-
बता दें कि वेदांता ने साल 2025 में अपने शेयर धारको को अच्छा खासा डिविडेंड दिया था उन्होने 17 हजार करोड़ रूपए का डिविडेंट प्रदान किया था। जो 43.5 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से था। पिछले चार सालों में कंपने ने अपने शेयर धारकों को 200 रूपए से अधिक डिविडेंड दिया है। वेदांता की प्रोमोटर कंपनी वेदांता रिसोर्स है जिसकी 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इनके पास मार्च तिमाही के अंत तक करीब 20 लाख रिटेल शेयरधारक हैं। जिसकी हिस्सेदारी 11.25 प्रतिशत हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स-
पिछले हफ्ते ही वेदांता ने अपनी इकाई हिंदुस्तान जिंक से 10 रूपए प्रति शेयर की दर से अपना पहला अंतरिम डिविडेंड का एलान किया था। वेदांता को इससे लगभग 3 हजार करोड़ रूपए मिले थे। हालांकि एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 2025 की तुलना में इसका डिविडेंड आधा हो सकता है और प्रति शेयर 25 रूपए तक रह सकता है। 2027 तक यह आंकड़ा प्रति शेयर 27 रूपए के डिविडेंड तक पहुंच सकता है। 2025 में वेदांता के शेयर में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई थी। अगर आप भी वेदांता के डिविडेंड का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको 24 जून से पहले इसके शेयर खरीदने होंगे। यदि आप 23 जून के बाद शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।