Share Market Update Today: आज भी गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, जानिए कब तक रहेगी ऐसी ही स्थिति, निवेश से पहले पढ़े विशेषज्ञों की राय
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरूआत की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स ने आज 111.17 अंक की गिरावट दर्ज की और 81,074.41 अंक पर शुरूआत की। वहीं निफ्टी ने भी 33.45 अंक की गिरावट के साथ 24,734.90 अंक पर शुरूआत की, हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया बढ़ता हुआ दिखाई दिया। रूपया में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई और 87.53 पर खुला। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर भी टैरिफ लगाने की बात कही है जिसकी वजह से बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इधर विदेशी फंडों की निकासी की वजह से भी बजार में गिरावट देखी जा रही है।
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ शुरूआत की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स ने आज 111.17 अंक की गिरावट दर्ज की और 81,074.41 अंक पर शुरूआत की। वहीं निफ्टी ने भी 33.45 अंक की गिरावट के साथ 24,734.90 अंक पर शुरूआत की, हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया बढ़ता हुआ दिखाई दिया। रूपया में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई और 87.53 पर खुला। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर भी टैरिफ लगाने की बात कही है जिसकी वजह से बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इधर विदेशी फंडों की निकासी की वजह से भी बजार में गिरावट देखी जा रही है।
भारत में 25 प्रतिशत की टैरिफ लगाने की घोषणा-
बता दें कि अमेरिका ने भारत में 25 प्रतिशत की टैरिफ लगाने की घोषणा की है यानी भारत को अपने निर्यात पर 25 प्रतिशत का टैरिफ चुकाना पड़ेगा। इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यकारी आदेश भी जारी किया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के शुल्कों की सूची भी दी हई है।
अमेरिका ने जारी किया कार्यकारी आदेश-
अमेरिका के टैरिफ एलान के बाद से सेंसेक्स की कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के मुताबिक भारत में 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिका ने इसके लिए कार्यकारी आदेश भी जारी किया है। जिसमें फिलहाल किसी तरह के जुर्माने का जिक्र नहीं है क्योंकि ट्रंप ने कहा था कि रूसी सैन्य उपकरण खरीदने के कारण भारत को जुर्माना चुकाने की जरूरत पड़ेगी।
जुलाई में भी शेयर मार्केट में दर्ज की गई गिरावट-
जुलाई माह में निफ्टी में 3.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि भविष्य में भी बाजार में गिरावट का दौर जारी रहेगा। बताया जाता है कि संशोधित टैरिफ दरें 7 अगस्त से लागू हो सकती है हो सकता है कि टैरिफ दर में कमी आए। विशेषज्ञों का अनुमान है कि टैरिफ को लेकर अगले दौर की बातचीत के बाद से दरों में कमी आने की संभावना है।
एशियाई बाजारों में भी जारी है गिरावट का दौर-
एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक ने गिरावट के साथ कारोबार किया। वहीं गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी नकारात्मकता के साथ बंद हुए।
डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन है। कृपया जिम्मेदारी से निवेश करें, निवेश करने से पहले वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहींं करता।