Share Market Today: सपाट शुरुआत के बाद लाल हुए सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की निगाहें जीएसटी काउंसिल की बैठक पर

Share Market Today: विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार निकासी का दौर जारी है इस बीच शेयर बाजार ने आज सपाट शुरूआत की। शुरूआत के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने आज 153.28 अंक और निफ्टी ने आज 46.40 अंक फिसला। सेंसेक्स ने आज 80,004.60 और निफ्टी ने आज 24,533.20 पर कारोबार की शुरूआत की।

Update: 2025-09-03 06:30 GMT


Share Market Today


Share Market Today: विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार निकासी का दौर जारी है इस बीच शेयर बाजार ने आज सपाट शुरूआत की। शुरूआत के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने आज 153.28 अंक और निफ्टी ने आज 46.40 अंक फिसला। सेंसेक्स ने आज 80,004.60 और निफ्टी ने आज 24,533.20 पर कारोबार की शुरूआत की। हालांकि शेयर बाजार के निवेशकों की नजर जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक पर भी टिकी है। इधर विदेशी निवेशको ने मंगलवार को भी बिकवाली का दौर जारी रखा और करीब 1,159.48 करोड़ रूपए के शेयर्स बेचे।

एशियाई बाजारों का हाल-

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांग कांग के हैंग सेंग ने नकारात्मकता के साथ कारोबार किया वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी ने सकारात्मकता बनाए रखा। इधर मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।

कैसा रहा बीते दिनों का हाल-

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स ने 206.61 अंक की गिरावट के साथ 24,579.60 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 45.45 अंक की गिरावट के साथ 24,579.60 पर बंद हुआ।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ-

शेयर बाजार में निवेश को लेकर विशेषज्ञ कहते हैं कि हाल के दिनों में बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इधर इथेनॉल मानदंड़ों में ढील दी गई जिसकी वजह से चीनी शेयरों में तेजी देखने को मिली। निवेशक वैश्विक अनिश्चित्ताओं के बीच सतर्क नजर आ रहे हैं और वे अपना ध्यान घरेलू खपत पर केंद्रित कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजारों में आस पास के महीनों में वृद्धि की उम्मीद कम है। उन्होने निवेशकों को सलाह भी दी है कि जिम्मेदारी से निवेश करें।

अस्वीकरण- शेयर बाजार में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन होता है कृपया जिम्मेदारी से निवेश करें और निवेश से पहले वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।



Tags:    

Similar News