Share Market Today: शेयर बाजार में अभी है खरीदारी का सही मौका, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ, कब तक जारी रहेगा गिरावट का दौर
Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार के गिरावट में तेजी आई है। आज शुक्रवार को भी सेंसेक्स ने 242.24 अंक की गिरावट दर्ज की वहीं निफ्टी ने भी 54.85 अंक की गिरावट दर्ज की। इसी के साथ सेंसेक्स ने आज 80,381.02 पर और निफ्टी ने 24,541.30 अंक पर शुरूआत की। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 2 पैसे गिरकर 87.60 पर पहुंच गया।
Share Market Today
Share Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार के गिरावट में तेजी आई है। आज शुक्रवार को भी सेंसेक्स ने 242.24 अंक की गिरावट दर्ज की वहीं निफ्टी ने भी 54.85 अंक की गिरावट दर्ज की। इसी के साथ सेंसेक्स ने आज 80,381.02 पर और निफ्टी ने 24,541.30 अंक पर शुरूआत की। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 2 पैसे गिरकर 87.60 पर पहुंच गया।
एशियाई बाजारों का हाल-
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान के निक्केई ने सकारात्मक कारोबार किया। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी ने गिरावट के साथ कारोबार किया। इधर अमेरिकी बाजार ने भी गुरुवार को मिला जुला कारोबार किया। वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और ये 66.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इधर गुरूवार को सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत और निफ्टी 0.09 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ
जानिए विशेषज्ञों की राय-
शेयर बाजार में निवेश को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार तकनीकी और बुनियादी तौर पर कमजोर नजर आ रहा है और वित्त वर्ष 2026 के लिए आय में बढ़ोत्तरी के कोई संकेत नहीं मिल रहे है। इधर विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली का दौर जारी है। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवादों की वजह से भी बाजार में नकारात्मकता देखने को मिल रही है और बाजार में राहत की बात यह है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद्दारी जारी है जो बाजार की स्थिति को मजबूत बनाए हुए है। निफ्टी पूरे हफ्ते बिकवाली के दबाव में रहा और तेजी कायम नहीं कर पाया। हालांकि लंबे समय से गिरावट का दौर जारी है जिसे निवेशक खरीदारी का मौका मान सकते हैं। निवेशकों को चाहिए कि वे ग्लोबल डेवलपमेंट्स पर नजर बनाकर रखें।
डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना वित्तीय जोखिमों के अधीन है कृपया जिम्मेदारी से निवेश करें और निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता है। एनपीजी न्यूज आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।