Share Market News Today: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों से बाजार में जोश, सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा
Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज भी अच्छी शुरूआत की है जिसकी वजह ये है कि भारत और अमेरिका व्यापार समझौते के सकारात्मक संकेत नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से सेंसेक्स 242.83 अंक की बढ़त के साथ 83,652.52 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 83.65 अंक चढ़कर 25,537.05 पर ट्रेड करता दिखा।
Share Market News Today
Share Market News Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज भी अच्छी शुरूआत की है जिसकी वजह ये है कि भारत और अमेरिका व्यापार समझौते के सकारात्मक संकेत नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से सेंसेक्स 242.83 अंक की बढ़त के साथ 83,652.52 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 83.65 अंक चढ़कर 25,537.05 पर ट्रेड करता दिखा।
विश्लेषकों का अनुमान है कि अमेरिका और वियतनाम के बीच हुए टैरिफ कटौती समझौते का असर भी भारतीय बाजारों पर दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वियतनाम के टैरिफ को 46 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत तक करने की घोषणा की है। इससे उम्मीद की जा रही है कि भारत के लिए भी प्रभावी टैरिफ दर 15 से 18 प्रतिशत तक हो सकता है।
विशेषज्ञ कहते हैं कि बाजार फिलहाल निफ्टी को उसके सर्वकालिक उच्च स्तर 26,277.35 तक पहुंचाने वाले किसी बड़े ट्रिगर का इंतजार कर रहा है। आज जारी होने वाले अमेरिका के जून महीने के गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। यदि आंकड़े कमजोर रहते हैं, तो फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ेंगी, जिससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा।
इस बीच सेंसेक्स की कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स गिरावट में रहा। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे। निफ्टी को लेकर विशेषज्ञ कहते हैं कि निफ्टी फिलहाल 25,200 से 25,800 के दायरे में बना रह सकता है। भारत-अमेरिका के संभावित व्यापार समझौते से बाजार को आने वाले दिनों में एक बड़ा सकारात्मक ट्रिगर मिल सकता। आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपये की इक्विटी बिकवाली की। गौरतलब है कि पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 287.60 अंक की गिरावट के साथ 83,409.69 पर और निफ्टी 88.40 अंक गिरकर 25,453.40 पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर- आप किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता।