Post Office MIS 2024: इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने होगी 5 हजार से ज्यादा कमाई

Post Office Monthly Income Scheme यानी Post Office MIS में निवेश कर आप हर महीने कमाई कर सकते हैं। इस स्कीम में हर महीने ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आपको कितने रुपये के निवेश में कितना लाभ मिलेगा और अपना अकाउंट कैसे खोलें, आइए हम आपको बताते हैं।

Update: 2024-05-30 13:27 GMT

Post Office Monthly Income Scheme एक ऐसी स्कीम है, जहां सरकारी सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एकमुश्त जमा पर हर महीने रिटर्न से पक्की कमाई होगी।

अगर आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 9 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो सालाना ब्याज दर 7.4% के हिसाब से 5 साल में ब्याज से 3 लाख 33 हजार रुपए की कमाई होगी। वहीं मंथली इनकम 5 हजार 550 रुपए होगी।


वहीं अगर निवेश राशि 5 लाख रुपए है, तो 7.4 फीसदी सालाना ब्याज से महीने में 3,083 रुपए कमाई होगी। वहीं सालाना ब्याज से कमाई 36,996 रुपए होगी।

ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक कर सकते हैं एकमुश्त जमा

Post Office की इस स्कीम में निवेशक सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक एकमुश्त जमा कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो आपका कुल मूलधन 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा। वहीं इसे आगे 5-5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। हर 5 साल बाद ऑप्‍शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं।

स्कीम में निवेश पर नहीं कटता है TDS

अकांउट पर मिलने वाले ब्‍याज का भुगतान पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में हर महीने किया जाता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश पर TDS नहीं कटता। हालांकि इससे मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है।

इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आपको बार-बार निवेश नहीं करना होता है यानी आपको एकमुश्त निवेश करना होता है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.4 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है।

ऐसे खोलें Post Office मंथली इनकम अकाउंट

आप अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अकाउंट खोलने के लिए आपको केवाईसी फॉर्म भरकर पैन कार्ड की कॉपी अटैच करनी होगी। अगर आप ज्वाइंट अकाउंट ओपन करते हैं, तो आपको दूसरे सदस्य का भी पैन कार्ड अटैच करना होगा।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की खास बातें

  • 5 साल की अवधि।
  • वर्तमान में 7.4 फीसदी सालाना ब्याज।
  • स्कीम में न्यूनतम एक हजार रुपए निवेश कर सकते हैं।
  • सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख का निवेश।
  • ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख का निवेश।
  • हर तिमाही ब्याज का संशोधन।
  • स्कीम का लॉक-इन पीरियड एक साल का होता है। यानी खाता खुलने के एक साल तक निवेशक अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकता है।
  • 3 साल से पहले निकासी पर 2 फीसदी की कटौती। यानि अगर निवेशक अकाउंट 3 साल से पहले बंद कर देता है, तो मूलधन से 2 फीसदी राशि की कटौती होती है।
  • 3 साल के बाद निकासी पर 1 फीसदी की कटौती। यानी निवेशक अगर 3 साल के बाद अकाउंट बंद कर देता है, तो डिपॉजिट अमाउंट का एक फीसदी काटकर वापस किया जाता है।
Tags:    

Similar News