New Vande Bharat Express Train: PM मोदी ने दी 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, 4 राज्यों को मिलेगा तेज सफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

3 New Vande Bharat Express Train: बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को बेंगलुरु दौरे पर है। जहां से उन्होंने देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Update: 2025-08-10 09:11 GMT

3 New Vande Bharat Express Train: बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को बेंगलुरु दौरे पर है। जहां से उन्होंने देश को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को बड़ी सौगात दी है। PM मोदी ने बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नारपुर (अजनी) से पुणे तक की तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेने न सिर्फ यात्रा के समय को कम करेगी, बल्कि क्षेत्रिय संपर्क को भी बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

PM मोदी ने येलो लाइन का भी किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बेंगलुरु के आरवी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्होंने येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। येलो लाइन पर रोजाना सुबह पांच बजे से लेकर रात के 11 बजे तर ट्रेने चलेंगी, जो कि यात्रियों के लिए हर 15 मीनट में उपलब्ध रहेगी।    

भारत में कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है? 

ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि भारत में कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, तो बता दें कि तीन और नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आने के बाद भारत में कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 150 हो गई है। 

तत्काल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कैसे बुक करें?

  • भारतीय रेलवे के मुताबिक, अब सिर्फ आधार प्रमाणीत यात्री को ही तत्काल टिकट बुकर करने की सुविधा मिलेगी। 
  • IRCTC की वेबसाइट  https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं।
  • अब आप अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी भरे।
  • यात्रा से जुड़ी जानकारी भरकर आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। 
  • पेमेंट के बाद आपके मोबाइल पर कंफर्म टिकट का मैसेज आ जाएगा।



Tags:    

Similar News