Petrol Diesel Prices Today 27 February 2024: पेट्रोल- डीजल के नए दाम हुए जारी, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Petrol Diesel Price Today 27 February 2024: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी बढ़त देखने को मिली

Update: 2024-02-27 05:40 GMT

Petrol Diesel Prices Today 27 February 2024: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. वैश्विक बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल का भाव बढ़कर 77.66 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं, ब्रेंट क्रूड भी बढ़त के साथ 82.53 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में आई चटकी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. खासकर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों में ईंधन के भाव ज्यादा बदले हैं.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम

  • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर 

वहीं, देश में सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार बिहार में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 80 पैसे व 75 पैसे महंगा हुआ है. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल दोनों ही 27 पैसे महंगे हुए हैं. इसके साथ ही गुजरात, झारखंड व छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में वृद्धि दर्ज की गई है. दूसरी तरफ, हरियाणा में ईंधन सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल 37 पैसे तो डीजल 35 पैसे सस्ता हुआ है. राजस्थान, गोवा, कश्मीर और मध्य प्रदेश में भी तेल के दाम गिरे हैं.

Tags:    

Similar News