Petrol Diesel Price Today 27 December: आज देश भर में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price Today 27 December: कच्चे तेल में विदेशी बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। आज WTI क्रूड आयल के रेट -0.32% की मंदी के साथ 75.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है

Update: 2023-12-27 03:22 GMT

Petrol Diesel Price Today 27 December: कच्चे तेल में विदेशी बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। आज WTI क्रूड आयल के रेट -0.32% की मंदी के साथ 75.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है वही पर ब्रेंट क्रूड आयल का रेट आज -0.01% की मंदी के साथ 80.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है। वही पर आज बुधवार के दिन पेट्रोल डीजल के रेट भी जारी हो चुके है। सुबह के 6 बजे देश में आयल कंपनी की तरफ से पेट्रोल डीजल के रेट में अपडेट जारी कर दिया गया है।

यहाँ पर बढ़ा पेट्रोल डीजल रेट

पेट्रोल डीजल के रेट में अंतरास्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल में हुए बदलाव के चलते कोई तेजी मंदी देखने को नहीं मिली है लेकिन घरेलु शुल्क के चलते कुछ पैसे का बदलाव पेट्रोल डीजल के रेट में हुआ है। यूपी में पेट्रोल डीजल में 21 पैसे का इजाफा देखने को मिला है वही पर राजस्थान, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भी शुल्क के चलते कुछ पैसे का इजाफा पेट्रोल डीजल के रेट में दर्ज किया गया है। वही पर पश्चिमी बंगाल में पेट्रोल 44 तो डीजल 41 पैसे महंगा हुआ है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल रेट

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल रेट 96.72 रु एवं डीजल रेट 90.08 रु प्रति लीटर पर चल रहा है वही पर चेन्नई में पेट्रोल रेट 102.63 रु एवं डीजल रेट 94.24 रु प्रति लीटर चल रहा है। जबकि मुंबई में पेट्रोल रेट 106.31 रु एवं डीजल 94.27 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल रेट 106.03 रु एवं डीजल रेट 92.76 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल रेट

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रु एवं डीजल रेट 89.76 रु प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रु एवं डीजल रेट89.96 रु प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रु एवं डीजल रेट90.05 रु प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रु एवं डीजल रेट 84.26 रु प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रु एवं डीजल रेट94.04 रु प्रति लीटर

SMS से जाने पेट्रोल डीजल रेट

देश में पेट्रोल डीजल के रेट जारी करने वाली कंपनी कस्टमर की सुविधा के लिए टोल फ्री सुविधाएं जारी करती है जिसमे उनको रोजाना SMS एवं फ़ोन के जरिये पेट्रोल डीजल के रेट जारी किये जाते है। यदि आप अपने क्षेत्र में पेट्रोल डीजल के रेट की जानकारी लेना चाहते है तो इसके लिए आपको IOCL के लिए RSP स्पेस शहर कोड लिखा कर 9224992249 नंबर पर और यदि आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Tags:    

Similar News