Gold Rate Today: सोना फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, दिल्ली में 24 कैरेट Gold 1.35 लाख के पार, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
Gold Rate Today 19 December: दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,35,000 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। चांदी 2,11,100 प्रति किलो पर कर रही कारोबार। जानें शहरों के ताजा भाव।
नई दिल्ली। शुक्रवार 19 दिसंबर की सुबह सोने की कीमतों में एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1,34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। घरेलू मांग में मजबूती के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और वैश्विक स्तर पर बने भू-राजनीतिक तनाव ने सोने को मजबूत सपोर्ट दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,325.02 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।
चांदी में तेजी के पीछे चीन फैक्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन साल 2026 से चांदी के निर्यात पर रोक लगाने की योजना बना रहा है। अगर ऐसा होता है तो वैश्विक बाजार में सप्लाई और घटेगी, जिससे कीमतों पर और दबाव बढ़ सकता है। फिलहाल चीन का चांदी भंडार एक दशक के सबसे निचले स्तर पर है। इस साल अब तक चांदी की कीमतों में करीब 126 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा चुकी है और एनालिस्ट्स का मानना है कि सप्लाई की कमी का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।