Sone Ka Bhav Today: आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में कीमतों में भी उछाल, जानें 10 ग्राम 24K और 22K गोल्ड की कीमत
Gold Price Today 18 Dec 2025: आज देश में 24, 22 और 18 कैरेट सोने का भाव बढ़ा। 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट और शहरों के दाम देखें।
Gold Price Today 18 Dec 2025: 18 दिसंबर 2025 को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। अमेरिकी डॉलर में हल्की मजबूती और US CPI महंगाई आंकड़ों से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड ऊंचाई से मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे जहां वायदा बाजार में दबाव रहा, वहीं इसके उलट घरेलू ज्वैलरी मार्केट में गोल्ड और सिल्वर दोनों के भाव मजबूत हो गए। देश में आज 24 कैरेट सोना 13,484 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 33 रुपये महंगा है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 12,360 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
MCX Gold–Silver Price Today
घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो गुरुवार को MCX पर गोल्ड 5 फरवरी कॉन्ट्रैक्ट करीब 400 रुपये टूटकर 1,34,519 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो तक फिसल गया। इसी तरह MCX सिल्वर 5 मार्च कॉन्ट्रैक्ट 800 रुपये से ज्यादा गिरकर 2,05,685 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया। सत्र के दौरान गोल्ड ने 1,34,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर ने 2,07,008 रुपये प्रति किलोग्राम का इंट्राडे हाई भी बनाया। पिछले सत्र में MCX पर सोना 1,34,894 रुपये और चांदी 2,07,435 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Gold Price in India Today
घरेलू सर्राफा बाजार में प्रति ग्राम के हिसाब से देखें तो 24 कैरेट गोल्ड आज 13,484 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो बुधवार के बंद भाव 13,451 रुपये से 33 रुपये ऊपर है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 12,360 रुपये प्रति ग्राम हो गया है, जो एक दिन पहले 12,330 रुपये था। 18 कैरेट सोना भी मजबूत होकर 10,113 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो पिछले बंद भाव से 25 रुपये ज्यादा है। प्रति 10 ग्राम के आधार पर आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,34,840 रुपये, 22 कैरेट का भाव 1,23,600 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड का भाव 1,01,130 रुपये दर्ज किया गया है।
Silver Price Today in India
चांदी की कीमतों में भी आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार को जहां चांदी का भाव 2,08,000 रुपये प्रति किलोग्राम था, वहीं गुरुवार को यह उछलकर 2,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। यानी एक ही दिन में चांदी 3,000 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है, जिससे निवेशकों और ज्वैलरी कारोबारियों की नजरें बाजार पर टिकी हुई हैं।
Major Cities Gold Rate Today
देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 13,499 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट की कीमत 12,375 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 10,128 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 13,571 रुपये, 22 कैरेट सोना 12,440 रुपये और 18 कैरेट सोना 10,380 रुपये प्रति ग्राम पर है। वहीं मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और केरल जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड 13,484 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड 12,360 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 10,133 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर बिक रहा है।