DA Hike Update: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA बढ़ोतरी पर आ गई अपडेट, जानें आपकी सैलरी कितनी बढ़ जायेगी?
DA Hike Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स को साल 2026 की शुरुआत में बड़ी राहत मिलने जा रही है। 8वें वेतन आयोग के गठन के बीच महंगाई भत्ते यानी DA को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है।
DA Hike Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स को साल 2026 की शुरुआत में बड़ी राहत मिलने जा रही है। 8वें वेतन आयोग के गठन के बीच महंगाई भत्ते यानी DA को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। All India NPS Employees Federation की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार DA में 3% से 5% तक की बढ़ोतरी की मजबूत संभावना है।
क्यों बढ़ेगा DA
Ministry of Labour and Employment ने नवंबर 2025 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी किए हैं। यह इंडेक्स 148.2 के स्तर पर पहुंच गया है। ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लॉइज फेडरेशन के मुताबिक अगर दिसंबर 2025 में यह इंडेक्स गिरकर 147 के आसपास आता है, तब भी 3% DA बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है। वहीं अगर दिसंबर का आंकड़ा नवंबर की तरह 148.2 के करीब बना रहता है तो कर्मचारियों को 5% तक DA Hike का फायदा मिल सकता है।
टेक-होम सैलरी में कितना फायदा
फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 58% की दर से DA मिल रहा है। अगर अनुमान सही साबित होते हैं तो DA बढ़कर 61% से 63% के बीच पहुंच सकता है। इससे लाखों कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी और पेंशनहोल्डर्स की मासिक पेंशन में इजाफा होगा।
क्या है टेक-होम सैलरी?
टेक-होम सैलरी (Take-Home Salary) वह राशि है जो एक कर्मचारी को सकल वेतन (Gross Salary) में से सभी कटौतियों (जैसे टैक्स, PF, प्रोफेशनल टैक्स) को घटाने के बाद मिलती है, यह वह पैसा है जो सीधे कर्मचारी के बैंक खाते में आता है और जिसका उपयोग वह अपने व्यक्तिगत खर्चों के लिए करता है. इसे नेट सैलरी (Net Salary) या इन-हैंड सैलरी (In-Hand Salary) भी कहते हैं।
क्या है महंगाई भत्ता (DA)
महंगाई भत्ता वह राशि है जो सरकार बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स को देती है। दूध, दाल, पेट्रोल जैसे जरूरी सामान महंगे होने पर सैलरी और खर्च के बीच जो अंतर बनता है उसे भरने के लिए बेसिक पे पर तय प्रतिशत में DA जोड़ा जाता है। DA की गणना पूरी तरह AICPI-IW के आंकड़ों पर निर्भर करती है। रिटायर कर्मचारियों के मामले में इसे महंगाई राहत (DR) कहा जाता है।
8वें वेतन आयोग पर नजर
7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो चुका है। इसके बाद नवंबर 2025 में 8th Pay Commission का गठन किया गया। आयोग को 18 महीनों के भीतर अपनी सिफारिशें देनी हैं जिनमें फिटमेंट फैक्टर, सैलरी स्ट्रक्चर और DA को बेसिक पे में मर्ज करने जैसे अहम मुद्दे शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल पूरा मामला दिसंबर 2025 के महंगाई आंकड़ों पर टिका है। अगर महंगाई का स्तर मौजूदा दायरे में बना रहता है तो 2026 की शुरुआत केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स के लिए एक बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट साबित हो सकती है।