Budget 2026: पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट, 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 9वां बजट, जानें पूरा शेड्यूल
Budget 2026 Date: Budget 2026 को पहली बार रविवार, 1 फरवरी 2026 को संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार 9वां बजट पेश करेंगी। जानें बजट सत्र का पूरा शेड्यूल।
Budget 2026 Sunday: भारत के संसदीय इतिहास में पहली बार केंद्रीय बजट रविवार को पेश होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की घोषणा के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 (रविवार) को संसद में आम बजट प्रस्तुत करेंगी। आम तौर पर सप्ताहांत में संसद की कार्यवाही नहीं होती इसलिए रविवार को बजट पेश किया जाना अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। बजट 2026 को लेकर बाजार, टैक्सपेयर्स और इंडस्ट्री की नजरें पहले से ही टिकी हुई हैं और अब ‘Sunday Budget’ होने की वजह से इसे और भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Nirmala Sitharaman 9th Budget: मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब
Budget 2026 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए भी खास उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि यह उनका लगातार 9वां बजट होगा। इसके साथ ही वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के सर्वाधिक बजट पेश करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी। मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए कुल 10 बजट पेश किए थे और सीतारमण अब उस आंकड़े से सिर्फ एक कदम दूर रह जाएंगी जिससे उनका नाम भी देश के सबसे लंबे समय तक लगातार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों में प्रमुख रूप से दर्ज होने जा रहा है।
Budget Session 2026 Schedule: 28 जनवरी से 2 अप्रैल तक चलेगा सत्र
केंद्रीय बजट से पहले संसद का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होगा और यह 2 अप्रैल 2026 तक चलने की संभावना है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी जिसमें लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया जाएगा। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया जा सकता है जो बजट से पहले देश की आर्थिक स्थिति, विकास दर और प्रमुख सेक्टर्स के ट्रेंड का आइना होता है।
13 फरवरी से 9 मार्च तक रहेगा अवकाश
बजट सत्र को दो चरणों में बांटा गया है ताकि बजट प्रस्तावों और मंत्रालयों की अनुदान मांगों की बारीकी से समीक्षा हो सके। पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा जिसके बाद सत्र स्थगित रहेगा और 9 मार्च से दोबारा कार्यवाही शुरू होगी। इस ब्रेक का उपयोग संसदीय समितियां मंत्रालयों के खर्च, प्रस्तावित योजनाओं और बजट आवंटन की जांच के लिए करती हैं, जिससे बजट पर चर्चा और पारित प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित तरीके से पूरी हो सके।
Sunday Budget Impact: बाजार और उद्योग की नजरें अब 1 फरवरी पर
इस बार बजट रविवार को पेश होने से शेयर बाजार बंद रहेगा, जिससे लोगों को बजट की घोषणाओं, टैक्स बदलाव और स्कीम्स को समझने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय मिल सकता है। हालांकि अगला ट्रेडिंग सेशन शुरू होते ही बाजार प्रतिक्रिया तेज हो सकती है। ऐसे में Budget 2026 न केवल राजनीतिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी बजट से सरकार का अगले वित्त वर्ष 2026-27 का रोडमैप, टैक्स स्ट्रक्चर और विकास प्राथमिकताएं साफ रूप से सामने आएंगी।