Bank Holidays: बैंकों की लंबी छुट्टियां: जल्द निपटा ने काम, गांधी जयंती-दुर्गा पूजा के चलतें इतने दिन बंद रहेंगे बैंक...
Bank Holidays
Bank Holidays : डेस्क। अक्टूबर में कई सारे त्योहारों के चलते छुट्टियां भी भरपूर हैं. ऐसे में बैंकों में लंबी अवकाश होने पर कई बार ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही नए महीने की शुरुआत हो जाएगी. भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अगर आपको भी अक्टूबर महीने में बैंक ब्रांच जाना है या फिर कोई काम है तो आप उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. अक्टूबर महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इसमें राज्य की छुट्टियां भी शामिल हैं.
यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट 1 अक्टूबर 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 2 अक्टूबर, 2023 गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. 8 अक्टूबर, 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. 14 अक्टूबर, 2023 महालया के कारण कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 15 अक्टूबर, 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा. 18 अक्टूबर 2023 कटि बिहु के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे. 21 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा. 22 अक्टूबर 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. 24 अक्टूबर, 2023 दशहरा के कारण हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 25 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक, में बैंक बंद रहेंगे. 26 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 27 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे. 28 अक्टूबर, 2023 लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के कारण कोलकाता समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 29 अक्टूबर, 2023 पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 31 अक्टूबर, 2023 सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा. |