Aaj Ka Mausam 31 January 2024: दिल्ली-NCR में कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam 31 January 2024: जनवरी का महीना आज खत्म हो रहा है लेकिन साल के पहले महीने के आखिरी दिन उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी घने कोहरे की चादर बिछी हुई है.

Update: 2024-01-31 06:04 GMT
Aaj Ka Mausam 31 January 2024: दिल्ली-NCR में कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट, जाने अपने शहर में मौसम का हाल
  • whatsapp icon

Aaj Ka Mausam 31 January 2024: जनवरी का महीना आज खत्म हो रहा है लेकिन साल के पहले महीने के आखिरी दिन उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी घने कोहरे की चादर बिछी हुई है. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गई हैं. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते पारा गिर गया है. जिसका असर भी मैदानी इलाकों में ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. कोहरे के बीच राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में ताजा बर्फबारी हुई है. जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. घाटी में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है और यहां भी ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है. गुलमर्ग और पलघाम में आज हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. वहीं, जम्मू और बेनिहाल में हल्की बारिश की उम्मीद है. रामबन इलाके में हुई भारी बर्फबारी से घर और पेड़ बर्फ से ढक गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. विभाग का कहना है कि बर्फबारी का ये सिलसिला 3 फरवरी यानी शनिवार तक बना रह सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और मंडी, सिरमौर और राजधानी शिमला में आज हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की उम्मीद है. वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी ओलावृष्टि होने की संभावना है.

उत्तर भारत के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी आज कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 50 से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गई हैं. ट्रेनों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की ओर आने वाले कई ट्रेनों कई घंटों के देरी से चल रही हैं.

उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि आज देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और सतना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बंगाल और तेलंगाना के कई जिलों में बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में मौसम साफ रहेगा लेकिन पुडुचेरी में हल्की बारिश हो सकती है.

Tags:    

Similar News