चोरों ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के सूने घर में की चोरी, नगदी सहित कई सामान पार… पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Update: 2020-06-12 15:32 GMT

रायपुर 12 जून 2020। एक तरफ कोरोना से पूरी तरह दुनिया परेशान है तो दूसरी तरफ चोर हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। हद तो ये हो गयी जब तमाम संवेदनाओं को दरकिनार कर चोरों के गिरोह ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर में ही सेंध लगा डाली। चोरों ने कोरोना पाजिटिव मरिज के घर और दुकान से नगदी सहित कई सामान पार कर दिये है। घटना की सूचना के बाद मौके पर खमतराई पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।

दरअसल मामला खमतराई के मेटल पार्क स्थित एक सूने घर का है। एक सप्ताह पहले ही घर के सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे एम्स में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था। मरीज की घर में ही एक किराने की दुकान है, जिसे वो खुद चलाया करता था। वहीं पीड़ित की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उसके माता पिता को भी खमतराई के आडवानी स्कूल में कोरांटीन किया गया है। बीती रात उनके सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दुकान और घर के अंदर की आलमारी के गल्ले को साफ कर दिया है। साथ ही कमरे में रखे कई सामान भी गायब बताये जा रहे है। फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया हैं कि आरोपियों ने कितने की चोरी की है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गयी है।

Tags:    

Similar News