Voting in first phase elections in CG: बूथों पर आयोग की सीधी नजर: जानिए... कैसे वेब कास्टिंग के जरिये रायपुर में सीईओ कार्यालय से की जा रही मॉनिटरिंग
Voting in first phase elections in CG:
Voting in first phase elections in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदाताओं की सुविधा के लिए इन सीटों के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 2431 केंद्रों पर आयोग की सीधी नजर है।
आयोग के अफसरों के अनुसार वेब कास्टिंग के जरिये 2431 केंद्रों में चल रही पूरी गतिविधियों का रायपुर में स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय से सीधी नजर रखी जा रही है। सीईओ कार्यालय में पूरी टीम सुबह से बैठी हुई है, जो इन 2431 केंद्रों में चल रहे मतदान की निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए सीईओ कार्यालय में कमांड कंट्रोल रुम बनाया गया है।
सीईओ कार्यालय के अनुसार पहले चरण के मतदान के लिए कुल 21216 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 4204 का रिजर्व स्टाफ भी रखा गया है। दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित 156 मतदान केंद्रों पर मतदान दलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया गया है।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अंतागढ़ में अब तक 17.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर में 5.55, भानुप्रतापुर में 16.90 और बीजापुर में 4.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं, चित्रकोट में 2.50, दंतेवाड़ा में 10.18, डोगरगांव में 12.40, डोंगरगढ़ में 9 और जगदलपुर में 6.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी तरह कांकेर में 15.09, कवर्धा में 13, केशकाल में 12.84, खैरागढ़ में 6, खुज्जी में 7, कोंडागांव में 14, कोंटा में 4.21, मोहला-मानपुर में 9, नारायणपुर में 11, राजनांदगांव में 5 और पंडरिया में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है।