चर्चित आईपीएस का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस... सख्त IPS अधिकारी के रूप में जाने जाते थे...
नईदिल्ली 9 अप्रैल 2022. अपने जमाने के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे रामचंद्र खान के निधन पर विद्यापति सेवा संस्थान ने शनिवार को शोक जताया। संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने अपने शोक संदेश में उनके निधन को प्रशासनिक जगत के साथ-साथ मिथिला-मैथिली के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
रामचंद्र खान का निधन पटना के एक अस्पताल में हार्ट अटैक से हो गया। उनके निधन से प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर है। रामचंद्र खान बिहार के दरभंगा वाले चर्चित IPS ऑफिसर और प्रदेश के वरिष्ठ ऑफिसर अनुराधा शंकर सिंह के पिता और ख्यात लेखिका ऊषा किरण खान के पति थे. पूर्व आईपीएस रामचंद्र खान ने शुक्रवार की देर रात पटना के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रामचंद्र खान करीब 80 वर्ष के हो चुके थे। रामचंद्र खान बिहार के सख्त IPS अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।