BSSC Chairman Alok Raj Resign: पूर्व DGP आलोक राज ने BSSC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, ज्वाइनिंग के 2 दिन बाद ही छोड़ा पद
BSSC Chairman Alok Raj Resign: बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद से दो दिन में ही इस्तीफा दे दिया।
पटना। BSSC Chairman Alok Raj Resign: बिहार के पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने इस पद का कार्यभार संभालने के महज दो दिन बाद ही अपना त्यागपत्र सौंप दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताए हैं। उनका इस्तीफा सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है।
फोन पर दी इस्तीफे की तस्दीक
एक टीवी चैनल से बातचीत में आलोक राज ने अपने इस्तीफे की तस्दीक करते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। उनके अचानक कदम से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
31 दिसंबर को हुई थी नियुक्ति
गौरतलब है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर आलोक राज की नियुक्ति 31 दिसंबर को की गई थी। वह जैसे ही डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए उसके तुरंत बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल पांच साल या 65 वर्ष की आयु तक होना था लेकिन दो दिन में ही इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी
आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रिटायरमेंट से पहले वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम हुआ। प्रशासनिक हलकों में उनकी पहचान एक सख्त और अनुशासित अधिकारी के रूप में रही है।
विवादों से भी जोड़ा जा रहा इस्तीफा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग राज्य में कई तरह के सरकारी भर्तियों की परीक्षाएं आयोजित करता है। हाल के वर्षों में आयोग की परीक्षाओं को लेकर विवाद और आरोप सामने आते रहे हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद से आलोक राज का अचानक इस्तीफा सरकार के लिए नई प्रशासनिक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।