Tehsildar Transfer News: राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 541 तहसीलदार-नायब तहसीलदार का तबादला, देखें लिस्ट

Tehsildar Transfer News: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से तबादलों का सिलसिला जारी है. राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ(Rajasthan Revenue Department Transfer) है.

Update: 2025-08-08 04:58 GMT

Uttar Pradesh Police Transfer

Tehsildar Transfer News: जयपुर: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से तबादलों का सिलसिला जारी है. पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला(Rajasthan IAS Transfer) किया गया. उसके बाद आईपीएस (Rajasthan IPS Transfer) और आरएएस अफसरों का तबादला(Rajasthan IRS Transfer) हुआ. वहीँ अब राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ(Rajasthan Revenue Department Transfer) है.

राजस्थान सरकार ने राजस्व विभाग में तबादला करते हुए कुल 266 तहसीलदार का ट्रांसफर किया है. साथ ही 275 नायब तहसीलदार के तबादले किए गए हैं. इस तरह कूल 541 अधिकारियों का तबादला हुआ है. तबादले को लेकर राजस्व मंडल राजस्थान ने आदेश जारी कर दी है. जिसके अनुसार ये अधिकारी लम्बे समय से एक ही जगह तैनात थे. इससे पहले साल भर पहले राजस्व विभाग में फेरबदल हुआ था.

देखिये तबादला लिस्ट 





Tags:    

Similar News