SDM Aur Nagar Sainik Giraftar: SDM और नगर सैनिक गिरफ्तार: ACB ने दिव्यांग से रिश्वत लेते एसडीएम और नगर सैनिक को रंगे हाथ पकड़ा...
SDM Aur Nagar Sainik Giraftar: SDM और नगर सैनिक गिरफ्तार: ACB ने दिव्यांग से रिश्वत लेते एसडीएम और नगर सैनिक को रंगे हाथ पकड़ा...
SDM Aur Nagar Sainik Giraftar: रायपुर। दिव्यांग से रिश्वत लेते एसडीएम और नगर सैनिक को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों ने दिव्यांग की माता के नाम पर भूमि के व्यपवर्तन (Diversion) हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये 10 हजार ले चुके थे और आज रिश्वत की अगली क़िस्त 10 हजार ले रहे थे, इस दौरान एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा।
दरअसल, दिव्यांग प्रार्थी तुकाराम पटेल, ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के व्यपवर्तन (Diversion) हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर आरोपी एस.डी.एम. साजा टेकराम माहेश्वरी द्वारा 1 लाख रू० रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।
शिकायत सत्यापन दौरान आरोपी एस.डी.एम. द्वारा मोलभाव कर 20,000 रू० रिश्वत पर सहमत हुआ और 10,000 रु० एडवांस के रूप में ले लिया। आज दिनांक 14.11.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी टेकराम माहेश्वरी, एस.डी.एम., साजा एवं उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को शेष रकम 10,000 रु० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।