Police Promotion News: 24 पुलिस अफसर बनेंगे आईपीएस, इन अफसरों के प्रमोशन पर लगी मोहर, देखें लिस्ट

Police Promotion News: 24 पीपीएस अफसरों आईपीएस के लिए प्रमोट किया है. ये सभी आईपीएस कैडर में प्रमोट किये गए हैं.

Update: 2024-10-08 04:08 GMT

Police Promotion News: उत्तर प्रदेश के प्रांतीय पुलिस सेवा(Provincial Police Service) के लिए खुशखबरी है. यूपी की योगी सरकार ने पीपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 24 पीपीएस अफसरों आईपीएस के लिए प्रमोट किया है. ये सभी आईपीएस कैडर में प्रमोट किये गए हैं.

दरअसल, सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग व शासन(Union Public Service Commission and Governance) के वरिष्ठ अधिकारियों और विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई थी. बैठक मे संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारी, चीफ सीक्रेट्री, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी मौजूद रहे. बैठक में जिसमे 1995 और 1996 बैच के अधिकारियों को प्रमोशन देने पर मुहर लगी. जिसमे कई अफसर का 56 वर्ष होने के कारण प्रमोशन नहीं हुआ है. 

प्रमोशन पाने वालों PPS अफ़सरो में पति-पत्नी एसपी सिटी बाराबंकी PPS चिरंजीव नाथ सिन्हा और उनकी पत्नी एडिशनल एसपी PPS रश्मि रानी का नाम शामिल है. बजरंग बली, डॉ. दिनेश यादव, समीर सौरभ, मो. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, अनिल कुमार, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल आईपीएस कैडर में प्रमोट किये गए हैं.

देखें लिस्ट




 



 



Tags:    

Similar News