New Delhi News : मनोज सोनी ने सम्हाला यूपीएससी चेयरमैन का पदभार, सबसे कम उम्र में बने थे कुलपति, तीन बार रह चुके है कुलपति...

Update: 2023-05-17 09:38 GMT

New Delhi News : ई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष मनोज सोनी ने कल पदभार संभाल लिया उन्हें यूपीएससी की वरिष्ठता सदस्य स्मिता नागराज ने पदभार ग्रहण करवाया और शपथ दिलवाई मनोज सोनी 2017 से संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य थे वह आजाद हिंदुस्तान में अब तक के सबसे कम उम्र में कुलपति बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। मनोज सोनी का जन्म 17 फरवरी उन्नीस सौ 65 को मुंबई में हुआ था

उनके पिता फुटकर कपड़ा व्यापारी थे मनोज सोनी जब पांचवी कक्षा में थे तभी उनके पिता की मौत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने शालू मुंबई की चालों में घूम घूम कर अगरबत्ती बेचकर अपने परिवार को सहारा दिया हुआ अपनी स्कूली पढ़ाई शुरू की सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि मनोज सोनी ने मैट्रिक की परीक्षा मैं विज्ञान विषय लिया था पर उसमें फेल होने के बाद 8 से लेकर आगे की पढ़ाई शुरू की उन्होंने राजा रत्ना पीटी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। सोनी ने खुद भी दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी। जिसमे प्रथम प्रयास में वो असफल रहे। जबकि दूसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुँचे थे।

मनोज सोनी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय से 'पोस्ट-शीत युद्ध अंतरराष्ट्रीय प्रणालीगत संक्रमण और भारत-अमेरिका संबंध' में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। वे 2005 व 2008 में एमएसयू यूनिवर्सिटी के कुलपति बने। 2005 में वे मात्र 40 वर्ष की उम्र में कुलपति बने। जो आजाद भारत के इतिहास में सबसे कम उम्र में कुलपति बनने का रिकार्ड है। 2009 से 15 तक डॉक्टर बाबा साहब ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रहे। सोनी गुजरात के आणंद के मोगरी में स्वामी नारायण सम्प्रदाय से चलाये जा रहे अनुपम मिशन से जुड़े हुए है। 10 जनवरी 2020 को उन्होंने निष्काम कर्मयोगी के रूप में दीक्षा प्राप्त की। गौरतलब है कि यूपीएससी में अध्यक्ष समेत दस सदस्य हो सकते है। जिसमे से 5 सदस्यों का पद फिलहाल रिक्त है।

Full View

Tags:    

Similar News