नए कमिश्ननर सुनील जैन ने संभाला कामकाज, 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं कमिश्नर जैन

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था। इसमें छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के कलेक्टर्स का भी टांसफर आर्डर शामिल था। जीएडी के आदेश पर बिलासपुर संभाग में अमल होना प्रारंभ हो गया है। बिलासपुर संभाग के न कमिश्नर सुनील जैन ने गुरुवार को कामकाज संभाल लिया है। वे2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं

Update: 2025-04-24 09:53 GMT
नए कमिश्ननर सुनील जैन ने संभाला कामकाज, 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं कमिश्नर जैन
  • whatsapp icon

बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के नये कमिश्नर सुनील जैन ने गुरुवार को काम-काज संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान कमिश्नर महादेव कावरे से पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण किया। कावरे लगभग 8 महीने तक रायपुर के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के रूप में बिलासपुर के संभागायुक्त का काम संभाल रहे थे। नये कमिश्नर जैन वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे भौमिकी एवं खनिकर्म विभाग के संचालक थे।

कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही कमिश्नर जैन ने शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पहुंचाने में टीम भावना के साथ काम करने की सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सकारात्मक मानसिकता और ईमानदारी के साथ जरूरतमंद लोगों के हित में काम करें। अपने मातहत कर्मचारियों के काम-काज पर नियंत्रण रखकर नियमित समीक्षा करते रहें। जैन ने कहा कि विभागों और कर्मचारियों की वाजिब समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

निवर्तमान संभागायुक्त महादेव कावरे ने बीते 8 माह में बिलासपुर संभाग की उपलब्धियों एवं अपने अनुभव को साझा किया। पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, सीसीफ प्रभात मिश्रा सहित संभाग स्तरीय अधिकारियों ने संभागायुक्त महादेव कावरे के साथ गुजारे गये क्षणों को याद कर इसे अविस्मरीणय बताया।


Tags:    

Similar News