MCB News: टीएल की भरी मीटिंग में कलेक्टर ने किया शिक्षक को सस्पेंड, बोले स्कूल का माहौल खराब करने वाले शिक्षकों को दिया जाएगा कठोर दंड, देखिए कलेक्टर का वीडियो...

Update: 2023-02-15 10:00 GMT
MCB News: टीएल की भरी मीटिंग में कलेक्टर ने किया शिक्षक को सस्पेंड, बोले स्कूल का माहौल खराब करने वाले शिक्षकों को दिया जाएगा कठोर दंड, देखिए कलेक्टर का वीडियो...
  • whatsapp icon

MCB News: एमसीबी। मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने आज टीएल की साप्ताहिक मीटिंग में शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। टीएल की मीटिंग में एमसीबी जिले के डीईओ ने शिक्षक के शराब पीकर शाला आने की जानकारी दी।

दरअसल, प्राथमिक शाला बेंदोखाडी में 3 शिक्षक हैं। उनमें शिक्षक मान सिंह बिना शराब पीए स्कूल नहीं आते। वे कल इतना पीकर आ गए कि स्कूल से 50 मीटर दूर ही गिर गए। प्रधान पाठक ललन कुमार ने बताया कि शिक्षक मानसिंह रोड के किनारे नशे में धुत गिरे थे। गांव के लोगों ने उन्हें उठाकर स्कूल के भीतर लाया। उस समय वे अचेत थे।

Full View

जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने तुरंत शिक्षक को निलंबित कर दिया। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि स्कूलों का वातावरण अच्छा रहे, पढ़ाई का माहौल रहे, इसके लिए मैं प्राचार्यों और प्रधान पाठकों की बैठक लिया था। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं दुखद है। स्कूलों की शुचिता खराब करने वाले शिक्षकों को सिर्फ निलंबन ही नहीं बल्कि कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। देखिए वीडियो कलेक्टर ने और क्या कहा...

Full View


Tags:    

Similar News