Jammu Kashmir IPS ट्रांसफर: 74 पुलिस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के एसपी भी बदले..

Update: 2023-01-07 11:09 GMT

एनपीजी डेस्क। जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने के IPS और पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए है। रईस मोहम्मद को दक्षिण कश्मीर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस विवेक गुप्ता को उत्तरी कश्मीर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। पढ़ें नीचे पूरी खबर..

गृह विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी दो अलग-अलग आदेशों के अनुसार, 15 उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और 59 पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला किया गया है।

उत्तरी कश्मीर रेंज के निवर्तमान डीआइजी उदय भास्कर बिल्ला केंद्र में प्रतिनियुक्ति के आधार पर पांच वर्ष तक सीआरपीएफ में सेवाएं देंगे। सांबा, कठुआ, बारामुला समेत सात जिलों के पुलिस प्रमुख भी बदल दिए गए हैं। वहीं, एसएसपी जोगिंदर सिंह को निदेशक विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) जम्मू-कश्मीर बनाया गया है। श्रीधर पाटिल को डीआइजी ट्रैफिक जम्मू, रईस बट को डीआइजी दक्षिण कश्मीर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बेनाम तोशको एसपी सांबा, शिवदीप सिंह जम्वाल को एसपी कठुआ और खलील अहमद पोसवाल को एसपी किश्तवाड़ बनाया गया है।

वर्ष 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गरीब दास को उधमपुर में शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी (एसकेपीए) का निदेशक नियुक्त किया गया है। शक्ति पाठक को जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है।

सांबा जिले की कमान बेनाम तोष दी गई। 

Tags:    

Similar News