IPS Transfer News: पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी, फिर हुआ कई IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादले का दौरा जारी है. एक के बाद एक लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. मंगलवार को जहाँ भारतीय पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीँ आज फिर चार आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया (UP IPS Transfer) है.

Update: 2025-08-27 10:42 GMT

UP IPS Transfer 

UP IPS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादले का दौरा जारी है. एक के बाद एक लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. मंगलवार को जहाँ भारतीय पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीँ आज फिर चार आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया (UP IPS Transfer) है. 

तबादले को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी (IPS officer Keshav Kumar Choudhary) को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वो पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

इसी तरह 1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीणा(IPS Vijay Singh Meena) को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बनाया गया है. वर्तमान में वो अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

 2006 बैच के आईपीएस आकाश कुलहरी (IPS Akash Kulhari) को पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी की जिम्मेदारी सौंप गई है. आकाश कुलहरी वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात है. 

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रही 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना(IPS officer Kalpana Saxena) को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ सेक्टर मेरठ के पद पर तैनात किया गया है. 

उत्तरप्रदेश तबादला सूची- UP IPS Transfer News list   



 



Tags:    

Similar News