IPS Transfer News: आईपीएस समेत 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखिये पूरी लिस्ट
IPS Transfer News: बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) होने वाला है. विधानसभा चुनाव से प्रशासनिक स्तर लगातार फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार बड़ा फेरबदल हुआ है.
Bihar ips transfer
IPS Transfer News: पटना: बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) होने वाला है. विधानसभा चुनाव से प्रशासनिक स्तर लगातार फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार बड़ा फेरबदल हुआ है. पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया(Bihar Police Transfer) गया है.
6 आईपीएस का तबादला- Bihar IPS Transfer
गुरुवार को 6 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर(Bihar IPS Transfer) हुआ है. साथ ही 26 बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. यानी कुल 32 पुलिस अफसरों का तबादला हुआ है. बिहार गृह विभाग ने इस सम्बन्ध में दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. जारी आदेश के अनुसार, कई सीनियर अफसरों को नई तैनाती मिली है. वहीँ, विभिन्न जिलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग हुई है.
आईपीएस तबादला सूची - Bihar IPS Transfer List
2021 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहिबुल्लाह अंसारी (IPS Mohibullah Ansari) को पटना में कानून व्यवस्था के एसडीपीओ-2 के पद पर तैनाती मिली है.
सारण के एडिशनल एसपी आईपीएस संकेत कुमार(IPS Sanket Kumar) को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एसडीपीओ नियुक्त किया गया है.
बेगूसराय में एएसपी पद पर तैनात आईपीएस साक्षी कुमारी(IPS Sakshi Kumari) को बलिया में एसडीपीओ नियुक्त किया गया है.
2023 बैच की आईपीएस कोमल मीणा(IPS Komal Meena) को पटना के मसौढ़ी के एसडीपीओ-1 की जिम्मेदारी मिली है. अब तक वो दरभंगा एएसपी के पद पर तैनात थी.
2022 बैच की आईपीएस शैलजा(IPS Shailaja) को नालंदा जिले के हिलसा में एसडीपीओ-1 के पद पर तैनात किया गया है. वो अब तक वैशाली में एडिशनल एसपी पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी.
2022 बैच की आईपीएस गरिमा(IPS Garima) को सरैया का एसडीपीओ बनाया गया है. वो अब तक मुजफ्फरपुर में एएसपी पद पर तैनात थी.