IPS Nalin Prabhat: जम्‍मू- कश्‍मीर के नए DG नलिन का छत्‍तीसगढ़ कनेक्‍शन: इससे पहले छत्‍तीसगढ़ कैडर के ये IAS रह चुके हैं मुख्‍य सचिव

IPS Nalin Prabhat: केंद्र सरकार ने जम्‍मू- कश्‍मीन में नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। 1992 बैच के आईएएस निलन राज्‍य के अगले डीजीपी होंगे। नलिन छत्‍तीगसढ़ में भी काम कर चुके हैं।

Update: 2024-08-19 09:19 GMT

IPS Nalin Prabhat: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

जम्‍मू- कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा समाप्‍त होने और उसके केंद्र शासित राज्‍य बनने के बाद पहली बार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने जम्‍मू- कश्‍मीर में विधानसभा चुनावों का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बीच केंद्र सरकार ने जम्‍मू- कश्‍मीर में नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस नलिन प्रभात को जम्‍मू- कश्‍मीर का फिलहाल स्‍पेशल डीजी नियुक्‍त किया है। वहां के मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के 30 सितंबर को रिटायरमेंट के बाद नलिन डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे।

1992 बैच के आईपीएस नलिन प्रभात वैसे तो मूल रुप से आंध्रप्रदेश कैडर के आईपीएस हैं, लेकिन उनका छत्‍तीसगढ़ से भी कनेक्‍शन रहा है। आंध्रप्रदेश में नक्‍सल विरोधी मुहिम विशेष रुप से वहां की ग्रेहाउंड फोर्स का नेतृत्‍व कर चुके नलिन प्रभात केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीआरपीएफ में रहे हैं। इसी दौरान वे बस्‍तर के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र में काम कर चुके हैं। ताड़मेटला में 75 जवानों की शहादत की घटना उसी दौरान हुई थी। इस घटना के कुछ दिनों पर नलिन को छत्‍तीसगढ़ से हटा दिया गया था।

जानिये.. कौन हैं नलिन प्रभात

आईपीएस नलिन प्रभात 1992 बैच के आईपीएस हैं। उनकर जन्‍म हिमाचल प्रदेश के मनाली के थुंगरी गांव में हुआ था। दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफन काजेल से बीए अनार्स और एमए करने के बाद वे यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए। 1992 में आईपीएस बने और उन्‍हें आंध्रप्रदेश कैडर मिला। नलिन एनएसजी के डीजी के पद पर काम कर चुके हैं। इससे पहले वे डीआईजी के रुप मे जम्‍मू- कश्‍मीर में भी काम कर चुके हैं।

छत्‍तीसगढ़ कैडर के आईएएस रह चुके हैं सीएस

जम्‍मू- कश्‍मीर को जब केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया जब वहां के मुख्‍य सचिव की जिम्‍मेदारी आईएएस बीवीआर सुब्रह्मण्यम को दी गई। सुब्रह्मण्यम छत्‍तीसगढ़ कैडर के 1998 बैच के आईएएस हैं। सेवानिवृत्‍त होने के बाद उन्‍हें नीति आयोग में सीईओ बनाया गया है।

Tags:    

Similar News