IFS उमा देवी भारत सरकार में एडिशनल सिकरेट्री बनीं, शीर्ष पद पर पोस्टिंग पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली IFS...
रायपुर, 19 जनवरी 2022। 87 बैच की आईएफएस उमा देवी को भारत सरकार ने प्रतिष्ठित पोस्टिंग दी है। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में एडिशनल सिकरेट्री बनाया गया है। उमा देवी भारत सरकार में सिकरेट्री वाणिज्य वीबीआर सुब्रमणियम की पत्नी हैं। सुब्रमणियम भी 87 बैच के आईएएस अफसर हैं। डेपुटेशन पर जाने से पहले वे छत्तीसगढ़ में एसीएस होम रहे। बहरहाल, भारत सरकार में एडिशनल सिकरेट्री की पोस्टिंग पाने वाली उमा देवी छत्तीसगढ़ की पहली आईएफएस हैं।