IAS Posting: IAS ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में आईएएस किरण कौशल को मिला डबल चार्ज, अवनीश शरण RDA के CEO, जगदलपुर के कलेक्टर बदले गए
IAS Posting: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। सामान्य प्रभासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
IAS Posting: रायपुर। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों की पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। जारी सूची में आईएएस किरण कौशल को डबल चार्ज मिला हैं। सूची में 2009 बैच की आईएएस किरण कौशल सचिव मंत्रालय को समग्र शिक्षा के आयुक्त के पद पर पदस्थ करते हुये पाठ्यपुस्तक निगम का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।
आईएएस अवनीश कुमार शरण, (2009), आयुक्त, नगर एवं ग्राम निवेश तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, गृह निर्माण मंडल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस आकाश छिकारा, (2017), संयुक्त सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है।
नीचे देखें आदेश