IAS IPS Transfer News: बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 31 IAS और 18 IPS अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट
IAS IPS Transfer News: गृह मंत्रालय ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. रविवार को बड़ी संख्या में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. एजीएमयूटी कैडर (Arunachal Pradesh, Goa, Mizoram and Union Territories) के 49 अधिकारियों का ट्रांसफर कर (AGMUT Cadre IAS IPS Transfer News) दिया है.
Delhi IAS IPS Transfer: दिल्ली: गृह मंत्रालय ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. रविवार को बड़ी संख्या में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. एजीएमयूटी कैडर (Arunachal Pradesh, Goa, Mizoram and Union Territories) के 49 अधिकारियों का ट्रांसफर कर (AGMUT Cadre IAS IPS Transfer News) दिया है. जिसमे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारी जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 18 अफसरों का तबादला हुआ है.
49 आईएएस आईपीएस अधिकारियों का तबादला- IAS IPS Transfer News
तबादले को लेकर गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जरी कर दी है. जिसके अनुसार, 31 आईएएस और 18 आईपीएस अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है. जिसके अनुसार, दिल्ली, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार, लद्दाख, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव, दादर नगर हवेली के अधिकारियों का तबादला हुआ है. ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.
1992 बैच के आईएएस अधिकारी एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार (IAS Ashwani Kumar) का तबादला दिल्ली से जम्मू और कश्मीर कर दिया गया है.
1994 बैच के आईएएस संजीव खिरवार (IAS Sanjeev Khirwar) को लद्दाख से दिल्ली भेजा गया है.
1998 बैच के आईएएस संतोष डी वैद्य (IAS Santosh D Vaidya) को जम्मू और कश्मीर से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है.
2003 बैच के आईएएस पद्मा जायसवाल (IAS Padma Jaiswal) को पुडुचेरी से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है.
2004 बैच के आईएएस शूरबीर सिंह (IAS Shurbir Singh) को दिल्ली से लद्दाख भेजा गया है.
2014 बैच के आईएएस सागर डी दत्तात्रय (IAS Sagar D Dattatray) को दादर नगर हवेली और दमन दीव से जम्मू एवं कश्मीर भेजा गया है.
2014 बैच के आईएएस किन्नी सिंह (IAS Kinny Singh) का ट्रांसफर दिल्ली से पुडुचेरी किया गया है.
2004 बैच के आईपीएस अजीत कुमार सिंगला (IPS Ajit Kumar Singla) का तबादला पुडुचेरी से दिल्ली किया गया है.
2010 बैच के आईपीएस राजीव रंजन सिंह (IPS Rajiv Ranjan Singh) का तबादला दिल्ली से चंडीगढ़ किया गया है.
आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची- IAS IPS Transfer List