DIG Range Raigarh: विष्‍णुदेव साय सरकार ने बदला बघेल सरकार का आर्डर: रायगढ़ डीआईजी की रेंज से बाहर हुआ जशपुर

DIG Range Raigarh:

Update: 2023-12-23 12:57 GMT
DIG Range Raigarh: विष्‍णुदेव साय सरकार ने बदला बघेल सरकार का आर्डर: रायगढ़ डीआईजी की रेंज से बाहर हुआ जशपुर
  • whatsapp icon

DIG Range Raigarh: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की विष्‍णुदेव साय सरकार ने पूर्ववर्ती बघेल सरकार का एक आर्डर बदल दिया है। साय सरकार ने जिस आर्डर में बदलाव किया है वह मुख्‍यमंत्री साय के गृह जिला जशपुर से जुड़ा हुआ है।

सरकार ने जशपुर जिला को रायगढ़ डीआईजी रेंज से बाहर कर दिया है। जशपुर जिला फिर से सरगुजा पुलिस रेंज में शामिल कर दिया गया है। वहीं, रायगढ़ रेंज में अब सारंगढ़-बिलाईगढ़ को शामिल किया गया है। पूर्ववर्ती सरकार ने रायगढ़ डीआईजी रेंज का गठन करते हुए उसमें रायगढ़, सक्‍ती और जशपुर जिला को शामिल किया था।




 


Tags:    

Similar News