Delhi IAS Transfer: आईएएस समेत 39 अधिकारियों का तबादला, कई विभाग के सचिव बदले, जानिए किन्हें कौन-सी जिम्मेदारी मिली?

Delhi IAS Transfer:

Update: 2025-09-10 03:50 GMT

Delhi IAS Transfer: दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. दिल्ली सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 39 अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमे सचिव स्तर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के आईएएस (IAS) अधिकारी और दानिक्स कैडर के अधिकारी शामिल (Delhi IAS Transfer) है. कई विभागों में अफसरों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं. 

तबादले को लेकर सर्विस डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों समेत 39 अधिकारियों के विभाग बदल दिए गए हैं. 2004 बैच के आईएएस पांडुरंग पोल (IAS Pandurang) को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2005 बैच आईएएस विजय कुमार बिधूड़ी(IAS Vijay Kumar Bidhuri) को शहरी विकास सचिव नियुक्त किया गया है.

1993 बैच के सीनियर आईएएस प्रशांत गोयल (IAS Prashant Goyal) को अतिरिक्त मुख्य सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) और दिल्ली वित्त निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वो अबतक वित्त आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सचिव (राजस्व)-सह-मंडलायुक्त आईएएस नीरज सेमल (IAS Neeraj Semal) को ऊर्जा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

दिल्ली में आईएएस का तबादला- Delhi IAS Transfer List

 

 

 

 जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.

Tags:    

Similar News