राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट हैक करने की हुई शिकायत, साईबर सेल को दी गई सूचना...

Update: 2022-05-19 13:57 GMT
राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट हैक करने की हुई शिकायत, साईबर सेल को दी गई सूचना...
  • whatsapp icon

वर्तमान में राजभवन की गतिविधियों को ट्विटर एकाउंट के माध्यम से नहीं किया जा रहा है साझा

रायपुर, 19 मई 2022/ राज्यपाल अनुसुईया उइके तथा राजभवन सचिवालय के दैनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा है। उक्त आशय से 'गवर्नरसीजी' नामक ट्विटर अकाउंट संचालित है। आज 19 मई को सुबह उक्त ट्विटर हैंडल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हैक कर लिया गया था, जिससे इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। साथ ही वर्तमान में राज्यपाल व राजभवन की गतिविधियों को उक्त ट्विटर एकाउंट के माध्यम से साझा नहीं किया जा रहा है।

साथ ही ट्विटर एकाउंट के हैक किये जाने के संबंध में संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा प्रभारी अधिकारी, साईबर सेल को लिखित शिकायत कर कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। राजभवन सचिवालय ने भी एजेंसी द्वारा प्राप्त आवेदन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर तथा साईबर सेल की शाखा को अग्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कहा है।

Tags:    

Similar News