Chhattisgarh Rajyotsav 2025: राज्योत्सव और पीएम विजिट के लिए ACS मनोज पिंगुआ के नेतृत्व में इन 7 IAS अधिकारियों को बनाया गया नोडल अधिकारी...
Chhattisgarh Rajyotsav 2025: छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट के मद्देनजर राज्य सरकार ने अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। एसीएस मनोज पिंगुआ को राज्योत्सव समेत पीएम विजिट से संबंधित समूचे कार्यक्रमों का हेड बनाया गया है।
Chhattisgarh Rajyotsav 2025: रायपुर। वैसे तो प्रेसिडेंट और प्राइम मिनिस्टर जैसे वीवीआईपी विजिट के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी मुख्य भूमिका में होते हैं। मगर व्यवस्थाओं के सुपरविजन के लिए सीनियर अफसरों को जिम्मेदारियां दी जाती हैं। इस बार का राज्योत्सव वैसे भी काफी हाई प्रोफाइल के होने वाला है। राज्य बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रजत जयंती समारोह में शिरकत करने आने वाले हैं। वो भी दो दिन के लिए। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को शाम रायपुर पहुंचेंगे और एक नवंबर की शाम यहां से रवाना होंगे। दो दिन में उनके अलग-अलग पांच कार्यक्रम होंगे। यह भी पहली बार होगा, जब प्रधानमंत्री पांच अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आमतौर पर प्रधानमंत्री के एक जगह पर कार्यक्रम होते हैं, वहीं से वे अनेक योजनाओं, परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास और उद्घाटन करते हैं। मगर इस बार ऐसा नहीं है।
उप राष्ट्रपति का दौरा
राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे ही, 5 नवंबर को समापन और अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन मुख्य अभ्यागत होंगे। राज्य बनन के 25 साल में ये भी पहली बार होगा, जब राज्योत्सव में देश के टॉप थ्री के तीन शख्सियतों में से दो यहां आएंगे।
ये छह नोडल अधिकारी
1. मनोज पिंगुआ, एसीएस गुह और जेल-राज्योत्सव से संबंधित सभी कार्यक्रमों, जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, विधानसभा भवन का लोकार्पण समेत सभी कार्यक्रमों का प्रमुख नोडल अधिकारी बनाया गया है।
2. सोनमणि बोरा, प्रमुख सचिव ट्राईबल-आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण।
3. एस प्रकाश, सचिव परिवहन और संसदीय कार्य-नवीन विधानसभा उद्घाटन।
4. भुवनेश यादव, सचिव समाज कल्याण, प्लानिंग-राज्योत्सव का शुभारंभ, राज्योत्सव मुख्य मंच व्यवस्था।
5. एस भारतीदासन, सचिव उच्च और तकनीकी शिक्षा-राज्योत्सव स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी।
6. राजेश राणा, सीईओ क्रेडा-सत्य साईं हॉस्पिटल PM विजिट
7. डॉ. प्रियंका शुक्ला, कमिश्नर हेल्थ सर्विसेज-ब्रम्हकुमारीज ध्यान केंद्र का उद्घाटन।
देखिए सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश...