Chhattisgarh News: प्रमुख सचिव बोरा बनाए गए अध्‍यक्ष: पदुम सिंह सचिव, देखें उच्‍च स्‍तरीय छानबीन समिति के सदस्‍यों के नाम

Chhattisgarh News: प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा को जाति प्रमाण पत्र मामलों की जांच करने वाली उच्‍च स्‍तरी समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया है। वहीं, बाकी सदस्‍यों के नाम भी सामने आ गए हैं।

Update: 2024-07-13 09:32 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। राज्‍य सरकार ने 2 दिन पहले उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के पुर्नगठन का नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन में समिति के अध्‍यक्ष, सचिव व सदस्‍यों का केवल पदनाम था। राज्‍य सरकार ने इसके आधार पर समिति के सदस्‍यों का नाम भी जारी कर दिया है।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा की अध्‍यक्षता वाली इस समिति में पदुम सिंह एल्मा सचिव बनाए गए हैं। एल्‍मा आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक हैं। संचालक, लोक शिक्षण दिव्या मिश्रा, संचालक, भू-अभिलेख रमेश शर्मा और नरेन्द्र कुमार दुग्गा आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास को सदस्‍य बनाया गया है। डॉ. अनिल विरूलकर और रमा उइके नामांकित सदस्‍य के रुप में बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- CG फर्जीजाति प्रमाण पत्र के मामलों की जांच में आएगी तेजी: प्रमुख सचिव की अध्‍यक्षता में बनी छानबीन समिति, गजट नोटिफिकेशन जारी

Tags:    

Similar News