Chhattisgarh Assembly Elections: कलेक्‍टरों को आदेश: 1 लाख 15 हजार से ज्‍यादा सरकारी कर्मियों को मिलेगा 22 करोड़ 50 लाख, जानिए क्‍या है मामला

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्‍तीसगढ़ के 1 लाख 15 हजार से ज्‍यादा सरकारी कर्मचारियों को 22 करोड़ 50 लाख रुपये मिलेगा। यह पैसा चुनाव आयोग की तरफ से दिया जा रहा है।

Update: 2023-11-22 12:50 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के 33 जिला के 1 लाख 15 हजार से ज्‍यादा कर्मचारियों को 22 करोड़ 50 लाख रुपये दिया जाएगा। यह राशि‍ चुनाव आयोग के तरफ से दी जा रही है। आयोग ने राशि जारी करने के साथ ही संबंधित जिलों के कलेक्‍टरों को वितरण का आदेश भी जारी कर दिया है।

यह 22 करोड़ 50 लाख रुपये उन कर्मचारियों को दिया जाएगा, जिन्‍होंने चुनाव में ड्यूटी किया है। इनमें सेक्‍टर और पीठासीन अधिकारी लेकर मतदान कर्मी, वाहन चालक के साथ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भी कर्मचारी शामिल हैं। बता दें कि राज्‍य में 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हुआ है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। इस चरण में 21 हजार 216 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी, जबकि 4202 रिजर्व में रखे गए थे। इसी तरह 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 75 हजार 332 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं 14 हजार 940 रिजर्व में रखे गए थे।

देखिए किस जिले को कितनी राशि हुई आवंटित





 


 


Tags:    

Similar News