PCCF वी श्रीनिवास राव संभालेंगे वन अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक का दायित्व, नायक की जिम्मेदारी प्रभाकर और मैचियो में बंटी

Update: 2023-06-30 22:08 GMT
PCCF वी श्रीनिवास राव संभालेंगे वन अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक का दायित्व, नायक की जिम्मेदारी प्रभाकर और मैचियो में बंटी
  • whatsapp icon

Chhattisgarh IFS Posting 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो सीनियर आईएफएस अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद उनकी जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया है. वन विभाग के अधीन राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी पीसीसीएफ वी. श्रीनिवास राव को सौंपी गई है. इसी तरह सीसीएफ रायपुर की जिम्मेदारी दिलराज प्रभाकर और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी के. मैचियो को दी गई है. बता दें कि 30 जून को सीनियर आईएफएस आशीष कुमार भट्ट और जनक राम नायक रिटायर हुए. देखें वन विभाग का आदेश...


Full View

Tags:    

Similar News