Bilaspur News: CG 10 साल से मलाईदार विभाग में एक ही स्‍थान पर जमे दो अफसरों का हुआ तबादला

Bilaspur News: बीते 10 साल से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर और आसपास जमे दो राजस्व निरीक्षकों का राज्य शासन ने तबादला कर दिया है। कांग्रेस शासनकाल में मलाईदार विभाग में कांग्रेस नेता के भाई को कलेक्टर भू अभिलेख शाखा मनेंद्रगढ़,चिरमिरी,भरतपुर व मीना पांडेय को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख रायपुर स्थानांतरित कर दिया है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि रसूखदार राजस्व निरीक्षक लंबे अरसे तक अपने मनमाफिक जगह व मलाईदार पदों पर काम करते रहे हैं।

Update: 2024-11-16 07:33 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। बीते 10 साल से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर और आसपास जमे दो राजस्व निरीक्षकों का राज्य शासन ने तबादला कर दिया है। कांग्रेस शासनकाल में मलाईदार विभाग में कांग्रेस नेता के भाई को कलेक्टर भू अभिलेख शाखा मनेंद्रगढ़,चिरमिरी,भरतपुर व मीना पांडेय को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख रायपुर स्थानांतरित कर दिया है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि रसूखदार राजस्व निरीक्षक लंबे अरसे तक अपने मनमाफिक जगह व मलाईदार पदों पर काम करते रहे हैं।

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने एक आदेश जारी कर जिले के दो राजस्व निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। राज्य शासन ने इन दोनों राजस्व निरीक्षकों के लिए यह आदेश जारी किया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश में मीना पांडेय राजस्व निरीक्षक कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा बिलासपुर को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा जिला रायपुर व राजस्व निरीक्षक राजेश शुक्ला कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा बिलासपुर को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर सोनहत कर दिया है।

कांग्रेस शासनकाल के दौरान दोनों में से एक राजस्व निरीक्षक की जमकर चर्चा रही। कांग्रेस नेता के भाई होने का राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से जमकर फायदा उठाया। उस दौर में चर्चा इस बात की भी होती रहती थी कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं है। इसके चलते अफसरों ने चुप्पी साधे रही और मौके का इंतजार करते रहे। तबादला आदेश जारी होने के साथ ही इस बात की भी चर्चा कलेक्टोरेट और राजस्व विभाग के कार्यालयों में हो रही है कि राज्य में सरकार बदलने के एक साल तक ये अपनी मनमाफिक जगह पर डंटे रहे। देर से ही सही अब तबादला आदेश जारी हो पाया है।

 सकरी से सीधे पहुंची कलेक्टोरेट भू अभिलेख शाखा

राजस्व निरीक्षक मीना पांडेय सकरी में पटवारी के पद पर पदस्थ रही। पूरे पांच साल तक सकरी में पटवारी रही। यहां से सीधे कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख में छलांग लगाई। राजस्व विभाग के अधिकारी से लेकर मैदानी अमला और भू माफियाओं के बीच एक बात की चर्चा हमेशा रहती है कि कलेक्टर कार्यालय स्थित भू अभिलेख शाखा में काम करने वाले अफसर से लेकर राजस्व निरीक्षकों पर सबकी नजरें लगी रहती है। इसे मलाईदार विभाग माना जाता है। इस विभाग में पदस्थापना के पीछे प्रभाव व रसूख से जाेड़कर देखा जाता है।

 एक और आरआई की हो रही चर्चा

कांग्रेस शासनकाल में कलेक्टर कार्यालय स्थित भू अभिलेख शाखा में पदस्थ तीन आरआई की पूरे पांच साल जमकर चर्चा होते रही है। एक आरआई के पति सामानांतर विभाग चलते रहे हैं। अपनी पत्नी के एवज में खुद ही उन तक पहुंचने वाले फाइलों को निपटाने के लिए अपने स्तर पर सौदेबाजी भी करते रहे हैं। हालांकि उस दौर में राजधानी रायपुर और सीएम हाउस तक उनकी शिकायत भी पहुंची थी। नगर निगम की राजनीति में अपना प्रभाव रखने वाले नेता के करीबी होने का फायदा उठाते रहे हैं। यही कारण है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई।



Tags:    

Similar News