ASP को पड़ा दिल का दौरा: ऑफिस के लिये तैयार हो रहे पुलिस अफसर की हुई तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती...
रायपुर 29 मार्च 2022। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल की आज सुबह अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और अपने गार्ड को दी। इस खबर के बाद पुलिस के जवानों ने एएसपी गोरखनाथ बघेल को उपचार के लिए कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें अच्छे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया।
बता दें आज सुबह, नाश्ते के बाद एएसपी गोरखनाथ बघेल ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इधर सूचना मिकते ही अस्पताल में एसपी शलभ सिन्हा समेत पुलिस के आला अफसर भी अस्पताल पहुंचे और ASP के स्वास्थ्य का जायजा लिया।