ब्रेकिंग: कलेक्टर की हरकत से सरकार बेहद नाराज, हो सकती है किसी भी समय छुट्टी…आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

Update: 2021-05-22 22:46 GMT
ब्रेकिंग: कलेक्टर की हरकत से सरकार बेहद नाराज, हो सकती है किसी भी समय छुट्टी…आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
  • whatsapp icon

IAS एसोसिएशन ने लिखा- कलेक्टर का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य

रायपुर, 23 मई 2021। लॉकडाउन के दौरान बीच सड़क पर लोगों से मारपीट करने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा से सरकार बेहद नाराज है। पता चला है, कलेक्टर की इस हरकत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गंभीरता से लिया है। उधर आईएएस एसोसिएशन ने भी ट्वीट कर कलेक्टर के कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है।

Full View

लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर ने कल आम लोगों के साथ दबंगई दिखाते हुए न केवल पुलिस से पिटवाया बल्कि खुद भी चांटा मारा। कोरोना टेस्ट कराने जा रहे एक युवक का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक डाला।


कलेक्टर की दबंगई वाली वायरल विडियो में लोगों से अभद्रता और मारपीट करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में इस पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई। रात में ये खबर ट्वीटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा था। कलेक्टर के खिलाफ सोशल मीडिया में लोग भारी गुस्सा का इजहार कर रहे हैं। IAS एसोसिएशन ने भी सूरजपुर कलेक्टर के कृत्य की पुरजोर निंदा की है। एसोसिएशन ने ट्वीट कर लिखा है कि कलेक्टर का ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता।

 

हालांकि, कलेक्टर ने कल रात में वीडियो जारी कर इस घटना के लिए माफी मांग ली थी। फिर भी मुख्यमंत्री ने इस हरकत को गंभीरता से लिया है।

सत्ता के गलियारों से खबर आ रही, सरकार रणबीर शर्मा को छुट्टी कर वापिस बुलाने पर विचार कर रही है। ये किसी समय भी हो सकता है। हालांकि, इस पर भी रायशुमारी की जा रही है कि रणबीर की आज छुट्टी करें या फिर जल्द ही होने जा रहे कलेक्टरों की सर्जरी में। इस पर कुछ देर में फैसला लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News