Amit Shah Visit to Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री आयेंगे छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री साय ने तैयारियों की समीक्षा की...

Amit Shah Visit to Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होकर भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। साथ ही नक्सल उन्मूलन अभियानों की समीक्षा भी करेंगे।

Update: 2025-06-20 13:34 GMT

Amit Shah Visit to Chhattisgarh: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। यहां वे केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल होकर भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सवेरे अपने निवास कार्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम साय ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस तथा प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Similar News