ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में मौत का आंकड़ा 2500 के करीब पहुंचा, मरीज भी 2 लाख के पार….1375 नये कोरोना मरीज मिले, 13 की मौत भी हुई…देखिये कहाँ कितने मिले नये मरीज, कहां हुई सबसे ज्यादा मौत

Update: 2020-11-08 13:25 GMT

रायपुर 8 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब 2500 के करीब पहुंच गया है। आज भी प्रदेश में 13 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 1375 नये संक्रमित मिले हैं। प्रदेश अब कुल एक्टिव केस 22361 हो गया है, वही 2093 मरीज कोरोना से आज स्वस्थ्य हुए हैं।

जिलेवार आंकड़ों की बात करे तो आज सबसे ज्यादा कोरोना मरीज रायगढ़ से आए हैं, रायगढ़ में आज 195 नये मरीज मिले है, वहीं कोरबा से 171 केस आये है। रायपुर में 166 नए मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करे तो दुर्ग में 40, राजनांदगांव में 76, बालोद में 38, बेमेतरा में 29, कवर्धा 22, धमतरी 44, बलौदाबाजार 44, महासमुंद 27, गरियाबंद 73, बिलासपुर 82, जांजगीर 92, मुंगेली 14, सरगुजा 16, कोरिया 23, जशपुर 53, बस्तर 26, कोंडागांव 34, दंतेवाड़ा 37, सुकमा 11, कांकेर में 33 मरीज मिले हैं।

मौत के आकड़े की बात करे तो रायपुर, दुर्ग, जांजगीर और रायगढ़ में 2-2 मौत हुई हैं, C बालोद, बलौदाबाजार और दंतेवाड़ा में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News