ब्रेकिंग : मौत के डरावने आंकड़े…. सोमवार को 17 मौत सहित, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 2600 पार…..रायगढ़ में हो रही है सबसे ज्यादा मौते, देखिये कहां कितने मरीज, कहां कितनी मौत

Update: 2020-11-17 01:25 GMT

रायपुर 17 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की रफ्तार कम नहीं हो रही है। सोमवार को भी कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है। सबसे खास बात ये है कि मौत का सबसे खौफनाक आंकड़ा रायगढ़ से आ रहा है। पिछले कई दिनों से सबसे ज्यादा मौत की खबर रायगढ़ जिले से है। सोमवार को भी यहां 5 लोगों की मौत हुई है। कुल मरीजों की मौत करें तो सोमवार को प्रदेश में 1110 नये मरीज मिले, वहीं 1314 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 211644 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अभी 18577 एक्टिव केस हैं।

कोरबा में सबसे ज्यादा 163 नये मरीज मिले हैं, वहीं जांजगीर में 136, रायगढ़ में 126 और राजनांदगांव में 103 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में 64 नये केस आये हैं, वहीं बालोद में 31, बेमेतरा में 17, कबीरधाम में 14, रायपुर में 79, धमतरी में 9, बलौदाबाजार में 16, महासमुंद में 29, गरियाबंद में 6, बिलासपुर में 77, मुंगेली में 6, जीपीएम में 4, सरगुजा में 41, कोरिया में 24, सूरजपुर में 34, बलारमपुर में 3, जशपुर में 10, बस्तर में 15, कोंडागांव में 16, दंतेवाड़ा में 25, सुकमा में 7, कांकेर में 36, बीजापुर में 16 नये केस आये हैं।

रायगढ़ में सर्वाधिक 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमितों की हुई है, राजनांदगांव में 2, दुर्ग में 2, बिलासपुर में 2, रायपुर, कोरबा, कांकेर, बलौदाबाजार, बालोद, कोरबा और कांकेर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News