ब्रेकिंग : LPG Cylinder Price: नये साल के पहले दिन ही महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर…..जानिये अब कितनी हुई कीमत…. आमलोगों को लगा महंगाई का झटका

Update: 2021-01-01 01:08 GMT

नई दिल्ली 1 जनवरी 2021। नए साल के पहले ही दिन रसोई गैस की कीमत में एक बार बढ़ोतरी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। ये बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की गई है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,332 रुपये से बढ़कर 1,349 रुपये हो गई है। 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 17 रुपये तक महंगा हो गया है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।

सितंबर (September) तक लगातार तीन महीने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन अक्टूबर और नवंबर में कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था. दिसंबर महीने में आईओसी (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर

– देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,332 रुपये से बढ़कर 1,349 रुपये हो गई है। 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 17 रुपये तक महंगा हो गया है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।

– कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,387.50 रुपये से बढ़कर 1,410 रुपये पर आ गई है। यहां कीमतों में 22.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। यहां घरेलू गैस की कीमत 720.50 रुपये है।

– मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,280.50 रुपये से बढ़कर 1,297.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। यहां कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ। 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।

– चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,446.50 रुपये से बढ़कर 1,463.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 710 रुपये है।

सिलेंडर बुक कराने के लिए 4 तरीके (How to book LPG Cylinder)

गैस एजेंसी या डिस्ट्रीब्यूटर के पास
मोबाइल
ऑनलाइन
कंपनी का WhatsApp नंबर

ऐसे कराएं बुकिंग (LPG Cylinder booking process)

Indane के ग्राहक हैं तो अब आप नए नंबर 7718955555 पर कॉल कर गैस बुक करा सकते हैं. इसके अलावा Whatsapp पर भी बुकिंग हो सकती है. WhatsApp मैसेंजर पर REFILL टाइप कर उसे 7588888824 पर भेज दें. यह संदेश रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें. Indane का ऐप डाउनलोड कर भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News