ब्रेकिंग : शराब दुकान को बंद रखने की मियाद और बढ़ायी गयी… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश… पढ़िये कब तक और बंद रहेगी शराब की दुकानें

Update: 2020-04-07 12:01 GMT

रायपुर 7 अप्रैल 2020। प्रदेश की शराब दुकानें अब 14 अप्रैल तक बंद रहेगी। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने 7 अप्रैल तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन अब उसमें एक सप्ताह की और बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। साथ ही पंजीयन कार्यालय भी बंद रहेंगे, याने रजिस्ट्री अभी नहीं होगी।
लॉकडॉउन अवधि पहले 31 मार्च तक तय की गई थी, जिसे 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया था।

रजिस्ट्री कार्यालय 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के पंजीयन कार्यालय अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके पहले पंजीयन कार्यालय को 7 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश वाणिज्यि कर (पंजीयन) विभाग द्वारा जारी किए गए थे। कोरोना वायरस की फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अब आगामी 14 अप्रैल तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।

Tags:    

Similar News