ब्रेकिंग : वर्चुअल मैराथन में दौड़ रहा है पूरा छत्तीसगढ़…..मुख्यमंत्री, मंत्री, संसदीय सचिव सहित कई IAS-IPS दौड़ते हुए फोटो-VIDEO कर चुके हैं अपलोड….37 हजार से ज्यादा लोग भेज चुके हैं अपनी फोटो, आपने नहीं किया फोटो अपलोड तो तुरंत कीजिये, वक्त सिर्फ 11 बजे तक
रायपुर, 13 दिसम्बर 2020। भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर आज से जश्न की शुरूआत हो गयी है। वर्चुअल मैराथन में आज पूरा छत्तीसगढ़ दौड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे इस अनूठे वर्चुअल मैराथन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। आलम ये है कि सुबह 6 बजे से लेकर अभी तक 3 घंटे में हीं 30 हज़ार से ज्यादा लोग अपनी फोटो वेबसाइट में अपलोड कर चुके हैं। बाकी बचे लोग भी बहुत तेज़ी से अपनी फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दौरे में रहने के बावजूद वर्चुअल मैराथन में शिककत की है, वही मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक, चीफ सेक्रटरी सहित IAS-IPS अफसर भी इस खास आयोजन में शामिल हुए।
आपको बता दें कि इस तरह का वर्चुअल मैराथन पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहा है। इससे पहले बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में मैराथन आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय धावक शिरकत करते थे। लेकिन इस बार कोरोना संकट को देखते गुए वर्चुअल मैराथन छत्तीसगढ़ जनसंपर्क और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। जिसमे करीब 70 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने आॅनलाईन पंजीयन कराया है।
इस वर्चुअल मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौड़ते हए फोटो को हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ ट्विटर या फेसबुक पर अपलोड कर रहे है। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक करीब 37800 के करीब लोग अपलोड कर चुके थे, सुबह 11 बजे तक का वक़्त दिया गया है, जब आप अपने फोटो या वीडियो को अपलोड कर सकेंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in एवं http://jansamprak.cg.gov.in और http://dprcg.gov.in के रजिस्ट्रेशन लिंक में वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर भी आॅनलाईन उपलब्ध कराई गई है।