ब्रेकिंग : भूपेश सरकार की बड़ी सौगात : घर खरीदने वालों को पंजीयन शुल्क में मिलेगी अब 2% की छूट… राज्य सरकार ने अधिसूचना की जारी… इस तारीख तक के लिए दी गयी है छूट

Update: 2020-06-03 16:19 GMT

रायपुर 3 जून 2020। राज्य सरकार ने घर खरीदने वालों के लिए बड़ी छूट का फैसला लिया है। प्रदेश में अब घर खरीदने वालों को पंजीयन शुल्क में 2% की छूट देने का निर्देश दिया है। इस बाबत राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस छूट का फायदा लोगों को गुरुवार से ही मिलने लगेगा। राज्य सरकार के निर्देश के बाद उन लोगों को इस छूट का फायदा मिलेगा, जिनके घर की कीमत 75 लाख रुपये से कम होगी। ये अधिसूचना 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगी।

ये फैसला आवासीय मकानों के लिए ही लागू किया जायेगा। राज्य सरकार ने अपनी अधिसूचना में लिखा है..

जहां एसी संपत्ति का बाजार मूल्य रूपये 75 लाख रुपये से कम है अथवा बराबर है, वहां आवासीय मकानों एवं फ्लैट्स के विक्रय अभिलेखों पर पंजीयन शुल्क की वर्तमान दर ( संपत्ति के गाईडलाइन मूल्य का चार प्रतिशत) में 2 प्रतिशत की छूट प्रदान करती है।

 

Tags:    

Similar News